आज हम आपको यूट्यूब में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका यूट्यूब पर चैनल बना हुआ है और आप अपने चैनल में मोबाइल नंबर वेरीफाई करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का सबसे आसान तरीका बताएँगे.

YouTube Par Number Verify Kaise Kare

जब आप यूट्यूब पर नया चैनल बनाते है तो इसके बाद यूट्यूब की तरफ से आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए कहा जाता है एवं जब तक आप अपने चैनल पर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई नहीं करते तब तक आप अपने विडियो में थंबनेल आदि भी नहीं लगा पाएंगे.

यह भी पढ़े – YouTube Ke Handle Me Kya Likhe? जानिए सटीक जानकारी

यूट्यूब में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें

यूट्यूब पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, आप यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकते है, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में यूट्यूब की वेबसाइट ओपन करनी है, इसके बाद सबसे उपर आपको अपने चैनल का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click youtube channel logo icon

चरण 2. जब आप प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको YouTube studio का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

select youtube studio option

चरण 3. अब आपके सामने यूट्यूब स्टूडियों का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Setting का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click setting icon

चरण 4. अब आपको यूट्यूब चैनल की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Feature eligibility के ऊपर क्लिक करना है.  अब आपको Intermediate features का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Intermediate features setting

चरण 5. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने से कौन कौनसे फायदे होगे वो बताये जायंगे उन्हें आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आप Verify phone number  के ऊपर क्लिक करें.

click verify phone number option

चरण 6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

enter mobile number

चरण 7. अब आपको OTP दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP कोड डालने है एवं इसके बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक करना है.

enter confirmation code

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो जाता है एवं इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर एडवांस फीचर का इस्तमाल कर पाएंगे, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई कर पाएंगे.

यूट्यूब चैनल से मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे

अगर आप अपने मोबाइल नंबर को यूट्यूब चैनल के साथ लिंक करते है या वेरीफाई करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इससे जुड़े कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • कस्टम थंबनेल – जब तक आप अपने चैनल को वेरीफाई नहीं करेंगे तब तक आप अपने विडियो में कस्टम थंबनेल नहीं लगा पाएंगे, चैनल वेरीफाई करने के बाद आप अपने चैनल में कस्टम थंबनेल लगा सकते है.
  • लाइव स्ट्रीम – अगर आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना चैनल वेरीफाई करना आवश्यक है, चैनल के वेरीफाई होने के बाद आप उस चैनल में लाइव स्ट्रीमिंग कर पायेंगे.
  • 15 मिनट से लंबे विडियो – जब तक आप चैनल को वेरीफाई नहीं करते तब तक आप केवल 15 मिनट से छोटे विडियो ही अपलोड कर सकते है, जबकि चैनल वेरीफाई होने के बाद आप 15 मिनट से बड़े विडियो अपलोड कर सकते है.
  • बेहतर सपोर्ट – अगर आपका चैनल वेरीफाई है और आपको अपने चैनल से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.
  • ज्यादा व्यू मिलना -अक्सर यूट्यूब अपने अल्गोरिथम में बदलाव करता रहता है, जब भी यूट्यूब अल्गोरिथम में बदलाव होता है तो उस वक्त वेरीफाई चैनल को प्राथमिकता दी जाती है, ऐसे में आपका चैनल वेरीफाई होगा तो आपका विडियो ज्यादा यूजर तक पहुँच पायेगा.
  • चैनल की सुरक्षा – अपने चैनल को मोबाइल नंबर के साथ वेरीफाई करने के बाद आप अपने चैनल की सुरक्षा को कई गुना तक बढ़ा सकते है एवं इससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहता है.

इस प्रकार से  यूट्यूब चैनल पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको कुछ एडवांस फीचर मिल जाते है, अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो ऐसे में आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करना जरूरी है, इससे आपको कई तरह के फायदे प्राप्त हो सकते है.

यह भी पढ़े – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे देखे? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखYouTube Ke Handle Me Kya Likhe? जानिए सटीक जानकारी
अगला लेखWhatsApp Kaise Download Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें