आज हम आपको YouTube Channel Description Me Kya Likhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube चैनल चलाते है तो आपको पता होगा की YouTube अपने सभी यूजर को डिस्क्रिप्शन लगाने का फीचर उपलब्ध करवाता है एवं इसकी मदद से आप अपने चैनल को बहुत ही आसानी से कस्टमाइज कर सकते है.

YouTube Channel Description Me Kya Likhe

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की हमे अपने YouTube चैनल के डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना चाहिए ताकि हमारा चैनल ज्यादा तेजी से ग्रो करे तो ऐसे में लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना चाहिए इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Ka Naam Kya Rakhe? जानिए सबसे बेहतरीन नाम

YouTube Channel Description Me Kya Likhe

किसी भी YouTube चैनल के लिए उसका डिस्क्रिप्शन बहुत ही महात्वपूर्ण होता है एवं इसकी मदद से आप अपने सब्सक्राइबर को चैनल से जुडी महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान कर सकते है और अपने चैनल के बारे में बता सकते है, अगर आप एक बेहतरीन डिस्क्रिप्शन लिखने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए.

चैनल का नाम और टैग लाइन डाले

सबसे पहले तो आपको अपने डिस्क्रिप्शन में चैनल का नाम और चैनल की टैग लाइन डालनी चाहिए, इससे यूजर को आपके चैनल के बारे में जानने में मदद मिलती है एवं इसकी मदद से यूजर आपके चैनल और आपके कंटेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है.

आपको अपने चैनल का नाम और अपने चैनल की टैग लाइन हमेशा बेहतर तरीके से डालने का प्रयास करना चाहिए ताकि कोई भी यूजर उसे देखकर आकर्षित हो जाये एवं वो आपके चैनल को सब्सक्राइब करने में रूचि दिखाए, इससे आपके आपको ज्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त हो सकते है एवं यूजर को आपका चैनल ज्यादा पसंद आ सकता है.

डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड डाले

आपको अपने YouTube चैनल के डिस्क्रिप्शन में चैनल से जुड़े कीवर्ड डालने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप डिस्क्रिप्शन में अच्छे अच्छे कीवर्ड डालते है तो आपका चैनल उन कीवर्ड पर भी रैंक होना शुरू हो जायेगा एवं इससे आपके चैनल की रिच बहुत ही तेजी से बढ़ने लग जाएगी.

जब आप अपने YouTube  चैनल के डिस्क्रिप्शन में कोई कीवर्ड डालते है एवं उस कीवर्ड को कोई यूजर YouTube  पर सर्च करता है तो वहां पर आपका चैनल भी दिखाई दे सकता है, इससे आपके अकाउंट की रिच बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपका चैनल तेजी से गो कर सकता है.

डिस्क्रिप्शन में चैनल की डिटेल्स डाले

अगर आप चाहो तो अपने YouTube  डिस्क्रिप्शन में चैनल की डिटेल्स भी डाल सकते है एवं इसमें आप यूजर को यह बता सकते है की आपने इस चैनल को कब शुरू किया था और आप इस चैनल पर किस प्रकार के विडियो अपलोड करते है, इससे यूजर को आपके चैनल के बारे में जानने में मदद मिल सकती है.

चैनल के डिस्क्रिप्शन में आप अपने चैनल की ग्रोथ के बारे में भी बता सकते है की आपके चैनल पर किस महीने में कितने सब्सक्राइबर बढे है या चैनल शुरू करने के बाद से लेकर अब तक आपका चैनल किस प्रकार से ग्रोथ हुआ है उसकी जानकारी आप डिस्क्रिप्शन के माद्यम से अपने यूजर को बता सकते है.

डिस्क्रिप्शन में अपने बारे में बताये

अगर आप चाहो तो चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने बारे में भी जानकारी बता सकते है. इसमें आप अपना नाम, अपनी पसंद और अपनी योग्यता आदि बारे में बता सकते है ताकि यूजर को पता चल सके की उस चैनल का क्रिएटर कौन है और उस क्रिएटर के पास कंटेंट से जुड़ा कितना अनुभव है, इससे आपके यूजर का आपके ऊपर विश्वास बढ़ सकता है.

डिस्क्रिप्शन में आप खुद के बारे में जो भी जानकारी बताना चाहते है वो जानकारी बता सकते है एवं ध्यान रखे की इसमें आप जो भी जानकारी लिखते है वो जानकारी सभी यूजर को दिखाई देती है इसलिए चैनल के डिस्क्रिप्शन में खुद के बारे में जानकारी लिखते वक्त आपको अपनी गोपनीयता का भी ध्यान रखना चाहिए.

संपर्क करने का तरीका बताये

अगर आप चाहते है की यूजर आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर संपर्क करे तो ऐसे में आप डिस्क्रिप्शन में संपर्क करने की जानकारी भी दर्ज कर सकते है, इसमें यूजर को यह बता सकते है की यूजर आपसे किस प्रकार से संपर्क कर सकता है एवं इसमें आप अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर भी दे सकते है ताकि उसका उपयोग करके कोई भी यूजर आपसे आसानी से संपर्क कर सके.

चैनल से जुड़े हैश टैग लगाये

अगर आप चाहो तो अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में चैनल से जुड़े हैश टैग भी उपयोग कर सकते है, अगर आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में चैनल से जुड़े Relevent हैश टैग लगाते है तो इससे आपके चैनल की रिच बढ़ सकती है एवं इससे आपका चैनल ज्यादा यूजर को दिखाई दे सकता है, इससे आपके चैनल के सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ने लग सकते है एवं आपके विडियो पर भी व्यू बढ़ सकते है.

इस प्रकार से आप निम्न प्रकार की जानकारी अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिख सकते है एवं इसकी मदद से आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है, अगर आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में अन्य कोई जानकारी लिखना चाहते है तो वो भी लिख सकते है.

यह भी पढ़े – Youtube Channel Grow Kaise Kare? जानिए सटीक रणनीति

इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Description Me Kya Likhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में चैनल डिस्क्रिप्शन से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखYouTube Channel Ka Naam Kya Rakhe? जानिए सबसे बेहतरीन नाम
अगला लेखYouTube नहीं चल रहा है तो क्या करे? जानिए सही तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें