आज आपको WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप WhatsApp का उपयोग करते है तो अक्सर आपको WhatsApp पर अलग अलग प्रकार के मैसेज प्राप्त होते होगे, लेकिन कई बार सामने वाला यूजर आपको मैसेज भेजने के बाद उस मैसेज डिलीट कर देता है, ऐसे में आप बहुत ही आसानी से उस डिलीट मैसेज को देख सकते है.
WhatsApp पर डिलीट मैसेज को देखने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिन्हें अपनाकर आप किसी भी डिलीट मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पायेगे, अगर आप WhatsApp पर डिलीट मैसेज को देखने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.
यह भी पढ़े – WhatsApp Channel Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
हाल में लगभग सभी फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री सेव करने का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन में किसी भी डिलीट मैसेज को देख सकते है, हम आपको फोन सेटिंग के द्वारा WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे चेक करते है इसकी प्रक्रिया बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको Notifications के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Notification history के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको Use notification history का विकल्प Disable दिखाई देगा, आपको इसे Enable कर देना है.
चरण 4. जैसे ही आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को इनेबल कर देते है तो इसके बाद आपको यहाँ पर सभी WhatsApp मैसेज की लिस्ट दिखाई देगी.
इस प्रकार से आप अपने फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर भी डिलीट मैसेज को चेक कर सकते है, हालाँकि एक बात ध्यान रखे की नोटिफिकेशन हिस्ट्री में आपके मैसेज का डाटा 24 घंटे के लिए ही स्टोर होता है, इसलिए इस तरीके से आप डिलीट मैसेज को 24 घंटे तक ही देख पायेगे.
Peek Mode से डिलीट मैसेज देखना
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आपके फोन में Peek Mode का फीचर दिया हुआ है तो ऐसे में आप इस फीचर का इस्तमाल करके बहुत ही आसानी से अपने फोन में WhatsApp के डिलीट मैसेज देख सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है एवं इसके बाद आपको Special Functions के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Social Turbo के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Peek Mode के विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको Peek Mode का पेज दिखाई देगा, इसमें Peek Mode का फीचर Disable होगा आपको इसे Enable कर देना है.
जैसे ही आप इस फीचर को इनेबल कर देते है तो इसके बाद आपके WhatsApp मैसेज इसमें स्टोर होना शुरू हो जायेंगे, इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देता है तो उस मैसेज को आप Peek Mode में बहुत ही आसानी से देख पाएंगे.
Notisave से डिलीट मैसेज देखे
किसी भी Delete WhatsApp मैसेज को चेक करने के लिए आप थर्ड पार्टी टूल्स का भी इस्तमाल कर सकते है, इसमें आपके सभी डिलीट मैसेज का रिकॉर्ड सेव रहता है, अगर आप Notisave एप्लीकेशन के द्वारा डिलीट मैसेज चेक करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको गूगल प्ले स्टोर का सर्च बार दिखाई देगा, इसमें आपको Notisave लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, उसमे आप Notisave एप्लीकेशन के उपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको Notisave एप्लीकेशन से जुडी कुछ जानकारी दिखाई देगी उन्हें आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको Install के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है, इसके बाद आपको इसमें मांगी गयी सभी परमिशन Allow कर देनी है.
चरण 5. अब आपको Block Notification का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको WhatsApp को छोड़कर बाकि सभी एप्लीकेशन में Block Notification Enable कर देना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके सभी डिलीट WhatsApp मैसेज को स्टोर करना शुरू कर देगा एवं जब भी आप अपने डिलीट WhatsApp मैसेज देखना चाहे तब आप Notisave एप्लीकेशन को खोलकर उसमे अपने डिलीट मैसेज चेक कर सकते है.
व्हाट्सएप में डिलीट किए गए मैसेज कैसे देखें?
व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखने का कोई ऑफिसियल तरीका उपलब्ध नहीं है, हालांकि आप थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग करके डिलीट मैसेज चेक कर सकते है.
व्हाट्सएप मैसेज कैसे पढ़े जो डिलीट हो गए थे?
अगर आप वो मैसेज पढना चाहते है जो आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन से डिलीट हो चुके है तो ऐसे में आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का बैकअप अपलोड करना होगा, इसके बाद आपको वो मैसेज पुन दिखाई देने लगेगे.
बिना किसी ऐप के डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखें?
अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन के डिलीट व्हाट्सएप मैसेज चेक करना चाहते है तो आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Notification के फीचर को Enable करना होगा, इसके बाद आप बिना एप्लीकेशन के डिलीट मैसेज चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़े – WhatsApp पर डिलीट फोटो और विडियो रिकवर कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको डिलीट मैसेज देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.