आज हम आपको WhatsApp Call Recording Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सऐप यूजर है और आप किसी भी व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको कॉल रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

WhatsApp Call Recording Kaise Kare

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो किसी भी कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाते, अगर आप किसी भी व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने की पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Business Account Kaise Banaye? जानिए सही तरीका

WhatsApp Call Recording Kaise Kare

व्हाट्सऐप पर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी टूल्स या एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है, सबसे पहले हम आपको व्हाट्सऐप वौइस् कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका बता रहे है, अगर आप वौइस् कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है एवं इसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई उसके ऊपर क्लिक करें.

open google play store

चरण 2. अब आपको इसमें All Call Recorder लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको All Call Recorder का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इनस्टॉल करें.

all call recorder install kare

चरण 4. अब आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें मांगी गयी सभी परमिशन को Allow कर देना है.

all call recorder application ko permission de

चरण 5. अब आपको पिन प्रोटेक्शन का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी इच्छानुसार कोई भी पिन सेलेक्ट कर लेना है.

all call recorder me pin protection dale

चरण 6. अब आपको अपने फोन में WhatsApp एप्लीकेशन खोलना है एवं उस चैट के ऊपर क्लिक करना है जिसकी आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है.

whatsapp chat ko select kare

चरण 7. अब आपको व्हाट्सऐप चैट में कॉल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप किसी व्यक्ति को कॉल करेंगे तो वो कॉल आटोमेटिक रिकॉर्ड होना शुरू हो जयेगा.

voice call par click kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है, इस तरीके से आप केवल वौइस् कॉल ही रिकॉर्ड कर सकते है एवं आप जिस कॉल को रिकॉर्ड करते है वो रिकॉर्डिंग फाइल All Call Recorder एप्लीकेशन में सेव रही है जिसे आप किसी भी वक्त सुन सकते है.

व्हाट्सऐप विडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

अगर आप व्हाट्सऐप विडियो कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसके लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग करना होगा, हम आपको विडियो कॉल रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है जिसे आप विडियो कॉल करना चाहते है.

whatsapp chat ko select kare

चरण 2. इसके बाद आपको विडियो कॉल करने का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

video call par click kare

चरण  3. अब आपको अपने फोन की स्क्रीन स्क्रॉल करनी है इसके बाद आपको Screen record का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

screen record par click kare

जैसे ही आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर देते है तो इसके बाद आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी, इस प्रकार से आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की विडियो कॉल को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है.

नोट –  ज्यादातर फोन में कंपनी की तरफ से स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर दिया जाता है, अगर आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है तो ऐसे में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग करना होगा.

बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन

अगर आप अपने फोन में एक अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन इनस्टॉल करना चाहते है तो हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • AZ Screen Recorder
  • DU Recorder
  • Mobizen Screen Recorder
  • XRecorder
  • Screen Recorder – No Ads
  • ADV Screen Recorder
  • Lollipop Screen Recorder
  • Rec. (Screen Recorder)
  • Touchshot

यह सभी एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे जहां से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते है एवं इन सभी एप्लीकेशन में आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने का फीचर दिया जाता है.

क्या WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना कानूनी है?

हर क्षेत्र में इसके लिए अलग अलग प्रावधान है, कई क्षेत्रो में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति है जबकि कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए दोनों पक्षों की अनुमति की आवश्यकता होती है, कॉल रिकॉर्ड करने से पहले आपको अपने क्षेत्र के कानूनी नियम जानने जरूरी है.

क्या WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कोई ऐप है

हां, WhatsApp वौइस् कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप All Call Recorder एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, इसमें आपको वौइस् कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान की जाती है.

WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

WhatsApp पर वौइस् कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप All Call Recorder एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है एवं विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप AZ Screen Recorder एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.

क्या व्हाट्सऐप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है?

हां, व्हाट्सऐप वीडियो कॉल को स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर से रिकॉर्ड किया जा सकता है, यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है.

अगर मेरे फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है तो क्या करूं?

अगर आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर का फीचर नहीं है तो ऐसे में आप DU Recorder, Mobizen Screen Recorder, या XRecorder जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या WhatsApp कॉल की रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता अच्छी होती है?

कॉल रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता आपके फोन और एप्लीकेशन के ऊपर निर्भर करती है, अगर आपने एप्लीकेशन को सही तरह से सेटअप किया है तो उसमे आपको अच्छी गुणवत्ता मिल सकती है.

क्या WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है?

हां, WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने पर आपके फोन में बैटरी की खपत बढ़ जाती है, खासकर उस वक्त जब आप लम्बे समय तक रिकॉर्ड कर रहे हो.

क्या WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं?

WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग की प्राइवेसी के लिए कुछ एप्लीकेशन आपको पिन प्रोटेक्शन या पासवर्ड प्रोटेक्शन का फीचर उपलब्ध करवाते है जिसकी मदद से आप प्राइवेसी को बेहतर बना सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Number Unblock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Call Recording Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कॉल रिकॉर्ड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Business Account Kaise Banaye? जानिए सही तरीका
अगला लेखWhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें