आज हम आपको Snapchat Account Private Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक स्नैपचैट यूजर है और आप अपने अकाउंट को प्राइवेट करने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको अकाउंट प्राइवेट करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Snapchat Account Private Kaise Kare

अक्सर कई बार स्नैपचैट यूजर अपने अकाउंट की गोपनीयता को बढाने के लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने अकाउंट को प्राइवेट नही कर पाते, अगर आप अकाउंट प्राइवेट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Snapchat Par Followers Kaise Badhaye? 8 बेहतरीन तरीके

Snapchat Account Private Kaise Kare

स्नैपचैट को आप दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह एक क्लिक में प्राइवेट नही कर सकते, स्नैपचैट में आप कुछ अलग अलग सेटिंग में बदलाव करके अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

snapchat me profile icon par click kare

चरण 2. अब आपके सामने स्नैपचैट प्रोफाइल खुल जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

snapchat me setting icon par click kare

चरना 3. इसके बाद आपको स्नैपचैट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Privacy Control के सेक्शन में आना है एवं इसमें आपको Contact Me के ऊपर क्लिक करना है.

contact me par click kare

चरण 4. अब Contact Me  में आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Friends के ऊपर क्लिक करना है.

contact me me friends select kare

चरण 5. अब आपको Turn off Ability for Contacts to Reach Me का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आप Okey के ऊपर क्लिक करें.

Turn off Ability for Contacts to Reach Me me ok select kare

चरण 6. अब आपको View My Story का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

view my story par click kare

चरण 7. अब आपको Friends Only और Custom का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Friends Only सेलेक्ट करना है.

my story me friends only select kare

चरण 8. अब आपको Comments Settings का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

comments settings par click kare

चरण 9. अब कमेंट सेटिंग में आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Manually Approve के ऊपर क्लिक करें.

manually approve select kare

चरण 10. अब आपको See Me in Quick Add का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

see me in quick add par click kare

चरण 11. अब आपको See Me in Quick Add का विकल्प इनेबल दिखाई देगा, इसे आपको डिसएबल कर देना है.

See Me in Quick Add disable kare

चरण 12. इसके बाद आपको Activity Indicator का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

activity indicator par click kare

चरण 13. अब आपको Activity Indicator का विकल्प इनेबल दिखाई देगा उसे आपको डिसएबल कर देना है.

activity indicator disable kare

चरण 14. इसके बाद आपको See My Location का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

see my location par click kare

चरण 15. अब आपको See My Location में Ghost Mode का विकल्प दिखाई देगा आपको इसे इनेबल कर देना है.

ghost mode enable kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट से जुड़े ज्यादातर विकल्प गोपनीय हो जाते है एवं इसे आपके स्नैपचैट डेटा को कोई भी अनजान व्यक्ति नहीं देख पायेगा, यह तरीका स्नैपचैट अकाउंट को प्राइवेट करने का सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका है.

स्नैपचैट अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे

अगर आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को प्राइवेट करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की प्राइवेट अकाउंट से आपकी गोपनीयता बढती है एवं आपके डेटा को कोई भी अनजान व्यक्ति नहीं देख पाता, इसके अलावा प्राइवेट अकाउंट में आप यह भी सुनिच्चित कर सकते है की आपको अपने स्नैपचैट अकाउंट का डेटा कौन कौनसे यूजर को दिखाना है.

अगर आप अपने स्नैपचैट अकाउंट की गोपनीयता को महत्व देते है तो ऐसे में अकाउंट को प्राइवेट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन अगर आप स्नैपचैट पर फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपना अकाउंट पब्लिक रखने का प्रयास करना चाहिए.

स्नैपचैट अकाउंट को प्राइवेट क्यों करना चाहिए?

स्नैपचैट अकाउंट को प्राइवेट करने से आपकी गोपनीयता बढ़ती है और आपका डेटा अनजाने यूज़र्स से सुरक्षित रहता है.

क्या स्नैपचैट अकाउंट को एक क्लिक में प्राइवेट किया जा सकता है?

नहीं, स्नैपचैट में अकाउंट को पूरी तरह से प्राइवेट बनाने के लिए आपको स्नैपचैट की सेटिंग्स में कुछ मैनुअल बदलाव करने होते हैं, जैसे कि स्टोरी और कॉन्टैक्ट सेटिंग्स को संशोधित करना आदि.

मैं अपनी स्टोरी पर कौन-कौन से लोग देख सकते हैं?

यदि आपने अपनी स्टोरी को Friends Only के रूप में सेट किया है, तो सिर्फ आपके दोस्तों को ही आपकी स्टोरी देख सकते हैं.

क्या मैं स्नैपचैट पर अन्य लोगों से संदेश प्राप्त करने से रोक सकता हूं?

हां, आप Contact Me सेक्शन में जाकर यह सेट कर सकते हैं कि केवल आपके मित्र ही आपको संदेश भेज सकें, इससे अन्य लोग आपको संपर्क नहीं कर सकेंगे.

क्या मैं अपनी स्नैपचैट स्टोरी पर कमेंट्स को नियंत्रित कर सकता हूं?

हां, आप कमेंट्स सेटिंग्स में जाकर Manually Approve विकल्प को एक्टिवेट कर सकते हैं, इससे आप किसी कमेंट को मेनुअल Approve कर पाएंगे.

क्या स्नैपचैट अकाउंट को प्राइवेट करने से फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं?

नहीं, अकाउंट को प्राइवेट करने से आपकी गोपनीयता बढ़ती है लेकिन इससे फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि नहीं होगी, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अकाउंट पब्लिक रखना पड़ेगा.

यह भी पढ़े – Snapchat Account Delete Kaise Kare? जनिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Snapchat Account Private Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप स्नैपचैट अकाउंट प्राइवेट करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखSnapchat Par Followers Kaise Badhaye? 8 बेहतरीन तरीके
अगला लेखSnapchat Download Kaise Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें