आज हम आपको Phone Ko Reset Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है एवं आप किसी कारणवश अपने फोन को रिसेट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है इसमें हम आपको मोबाइल रिसेट करने का सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.

Phone Ko Reset Kaise Kare

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपने फोन को रिसेट करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो आपके फोन को रिसेट नहीं कर पाते, अगर आप मोबाइल को रिसेट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Phone Ka Lock Kaise Tode? जानिए पूरी प्रक्रिया

Phone Ko Reset Kaise Kare

जब आप अपने फोन को रिसेट करते है तो इसके बाद आपके फोन का जो भी डेटा है वो एक साथ डिलीट हो जायेगा, ऐसे में फोन को रिसेट करने से पहले आपको अपने फोन का बैकअप लेना जरूरी है, अगर आप अपने फोन को रिसेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है एवं इसके बाद आपको आपको स्क्रोल डाउन करने निचे आ जाना है, यहाँ पर आपको System का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

system par click kare

चरण 2. अब आपको सिस्टम से जुडी कुछ सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Reset phone के ऊपर क्लिक करना है.

reset phone par click kare

चरण 3. अब आपको फोन रिसेट करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Erase all data के ऊपर क्लिक करें.

erase all data select kare

चरण 4. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपके फोन का कौन कौनसा डाटा डिलीट होगा उसकी जानकारी दिखाई देगी इसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आप Erase all data के ऊपर क्लिक करें.

erase all data par click kare

अंत में आपको अपने फोन का लॉक डालने के लिए कहा जायेगा इसमें आप अपने फोन का पिन या पैटर्न डाले, इसके बाद आपका फोन फोर्मेट होना शुरू हो जायेगा, आपके फोन को फोर्मेट होने में कुछ समय लग सकता है तो जब तक आपका फोन पूरी तरह से फोर्मेट नहीं हो जाता तब तक आपको इंतज़ार करना होगा.

Hardware Keys से फोन फोर्मेट करें

अपने फोन को फोर्मेट करने के लिए आप Hardware Keys का भी उपयोग कर सकते है, इस तरीके से फोन को फोर्मेट करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करें एवं इसके बाद  Volume Key + Power Key को एकसाथ दबाकर रखे.
  • अब आपका फोन रिकवरी मोड़ में चला जायेगा, इसमें आपको Wipe Data/ Factory Reset  के ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको Yes- delete all user data का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको reboot system now का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं फोन के रीस्टार्ट होने का इंतज़ार करें.

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका फ़ोन फोर्मेट होना शुरू हो जायेगा, जब तक आपका फोन फोर्मेट होता है तब तक आपको इंतज़ार करना होगा, जैसे ही आपका फोन पूरी तरह से फोर्मेट हो जायेगा तो इसके बाद आप अपने फोन का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.

फोन रिसेट करने से पहले सावधानी

अगर आप अपने फोन को रिसेट करने की सोच रहे है तो इससे पहले आपको कुछ मुख्य बाते ध्यान में रखनी चाहिए ताकि आपको बादमे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

  • फोर्मेट करने से पहले आप अपने फोन को 100% चार्ज कर ले, ताकि बादमे आपको कोई परेशानी न हो.
  • फोर्मेट करने से पहले आप अपने फोन का बैकअप जरुर डाउनलोड कर ले.
  • फोर्मेट करने से पहली आप जरुरी फाइल और डेटा को अपने दुसरे फोन में सेव कर ले.
  • फोन को फोर्मेट करने के लिए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक सही तरीके से फॉलो करें.
  • फोन को फोर्मेट होने में थोडा समय लगता है, इसलिए कभी भी जल्दबाजी न करें.

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर फोन को फोर्मेट करते है तो इससे आप किसी भी प्रकार की परेशानी से खुद का बचाव कर पाएंगे एवं अपने फोन को सही तरह से फोर्मेट कर पाएंगे.

फोन फोर्मेट करने से क्या डेटा डिलीट होगा

अगर आप अपने फोन को फोर्मेट करते है तो इससे आपके फोन का वो डेटा जो आपने खुद से जोड़ा है वो सब डिलीट हो जायेगा, इसमें निम्न प्रकार का डेटा शामिल हो सकता है.

  • आपके द्वारा की गयी फोन की सभी सेटिंग.
  • आपके द्वारा इनस्टॉल किये गये सभी एप्लीकेशन.
  • आपके द्वारा लॉग इन किये गये सभी अकाउंट.
  • मैसेज, कांटेक्ट, फोटो, फाइल, विडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट.
  • फोन के फाइल मेनेजर की सभी फाइल्स और फोल्डर.
  • ब्राउज़र में सेव सभी पासवर्ड, हिस्ट्री और कैश फाइल.

यह सभी चीजे आपके फोन को फोर्मेट करने के बाद डिलीट हो जाएगी, अगर आप फोन का बैकअप लेते है तो इन सभी फाइल को रिस्टोर कर सकते है, लेकिन अगर आपने फोन का बैकअप नही लिया है तो आप इन्हें रिस्टोर नहीं कर पाएंगे.

फोन रिसेट करने से पहले क्या करना चाहिए?

फोन को रिसेट करने से पहले आप अपने फोन को पूरा चार्ज कर ले एवं अपने फोन का बैकअप बना ले.

रिसेट करने के बाद क्या डेटा डिलीट होगा?

फोन को रिसेट करने के बाद सभी ऐप, सेटिंग्स, मैसेज, कॉन्टेक्ट्स और मीडिया फाइल्स डिलीट हो जाएंगी.

क्या रिसेट करने से फोन की स्पीड बढ़ेगी?

हां, अगर आपका फोन पहले धीमा चल रहा था तो फोन को रिसेट करने के बाद आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.

क्या रिसेट करने से फोन का वायरस हट जाएगा?

हाँ. फोन को रिसेट करने से फोन के वायरस और मैलवेयर हर जायेगे एवं आपके फोन की सुरक्षा बढ़ेगी.

क्या मुझे सभी अकाउंट लॉगिन फिर से करना होगा?

हां, फोन रिसेट करने के बाद आपके सभी अकाउंट लॉगआउट हो जायेंगे, उन्हें आपको दौबारा से लॉग इन करना होगा.

अगर फोन रिसेट करने के बाद समस्या आए तो क्या करें?

अगर फोन को रिसेट करने के बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते है या अपने फोन को सुरक्षित मोड में बूट कर सकते है.

फोन रिसेट करने में कितना समय लगता है?

इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती, हालांकि इसमें 5 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का समय लग सकता है.

यह भी पढ़े – Google Discover Enable Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Phone Ko Reset Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोन रिसेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Account Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखWhatsApp Backup Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें