आज हम आपको मोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो अक्सर कई बार आपने देखा होगा की एंड्राइड मोबाइल में गेम और एप्लीकेशन आटोमेटिक अपडेट होते रहते है एवं इससे फोन का डेटा और बैटरी बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाते है, हालांकि आप इसे बहुत ही आसानी से बंद भी कर सकते है.
एंड्राइड मोबाइल में ऑटो अपडेट बंद करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, जब आप इस फीचर को डिसएबल कर देते है तो इसके बाद आप मेनुअल तरीके से किसी भी एप्लीकेशन या गेम को अपडेट कर पाएंगे एवं इससे आपके फोन का परफॉरमेंस भी बेहतर हो सकता है, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए? जानिए सबसे आसान तरीका
मोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें?
किसी भी एंड्राइड मोबाइल में ऑटो अपडेट को बंद करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट वाले फीचर को डिसएबल कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको अपने अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको प्ले स्टोर की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Network preferences के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें आपको Auto-update apps के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. जब आप Auto-update apps के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Don’t auto-update apps के ऊपर क्लिक करना है
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में एप्लीकेशन और गेम्स आटोमेटिक अपडेट होना बंद हो जायेगे, इस फीचर को डिसएबल करने के बाद आपको सभी एप्लीकेशन और गेम मैन्युअल तरीके से अपडेट करने होगे.
एप्लीकेशन को मैन्युअल तरीके से अपडेट कैसे करें
अगर आपने ऑटो अपडेट वाला फीचर डिसएबल कर दिया है तो इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन या गेम अपडेट करने के लिए आपको मैन्युअल तरीका फॉलो करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Manage apps & device के ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको Manage apps & device का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Update available के उपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको उन सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी जिनके अपडेट आये हुए है, इसमें आपको Update all के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके फोन में वो एप्लीकेशन या गेम अपडेट होना शुरू हो जायेंगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट कर पाएंगे.
नोट – ऑटो अपडेट का फीचर डिवाइस की सिक्यूरिटी के लिए फायदेमंद होता है क्युकी इससे आपके गेम और एप्लीकेशन आटोमेटिक अपडेट हो जाते है जिससे आपकी डिवाइस की सुरक्षा बढती है, अगर आप डिवाइस की सुरक्षा को महत्व देते है तो ऑटो अपडेट इनेबल रखना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
एंड्रॉयड में ऑटो अपडेट को कैसे बंद करें?
एंड्रॉयड में ऑटो अपडेट बंद करने के लिए, आपको Google Play Store की सेटिंग्स में जाकर Auto-update apps विकल्प को डिसेबल करना होगा.
क्या मुझे ऐप्स का ऑटो अपडेट बंद कर देना चाहिए?
अगर आप डेटा या बैटरी बचाना चाहते हैं, तो ऑटो अपडेट को बंद करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
क्या ऑटो अपडेट बंद करने से ऐप्स की सुरक्षा प्रभावित होगी?
हां, अगर आप ऑटो अपडेट बंद करते हैं, तो नए सुरक्षा अपडेट्स इंस्टॉल नहीं होंगे, जिससे आपकी डिवाइस की सुरक्षा कमजोर हो सकती है.
क्या मैं सिर्फ कुछ ऐप्स का ऑटो अपडेट बंद कर सकता हूँ?
नहीं, Google Play Store में एक बार में सभी ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट को बंद किया जाता है, लेकिन आप मैन्युअल रूप से ऐप्स को अपडेट कर सकते हैं.
ऑटो अपडेट को बंद करने से बैटरी और डेटा की खपत कम होती है?
हां, ऑटो अपडेट को बंद करने से बैटरी और डेटा की खपत कम होती है, क्योंकि ऐप्स का स्वचालित रूप से अपडेट होना बंद हो जाते है.
ऑटो अपडेट को बंद करने के बाद ऐप्स कैसे अपडेट करें?
ऐप्स को मैन्युअली अपडेट करने के लिए आपको Google Play Store में जाना होगा और Manage apps & devices विकल्प पर क्लिक करके Update available में जाकर अपडेट करना होगा.
यह भी पढ़े – Google Chrome क्या है एवं इसके फीचर कौन कौनसे है?
इस लेख में हमने आपको मोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें? इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको ऑटो अपडेट बंद करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.