आज हम आपको इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है, अगर आप चाहते है की जब आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आते है तो इसकी जानकारी किसी भी दुसरे यूजर को पता न चले तो ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के एक्टिव स्टेटस को बंद कर सकते है.

instagram active status off kaise kare

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के एक्टिव स्टेटस को बंद कर देते है तो इसके बाद कोई भी यूजर आपको ऑनलाइन नहीं देख पायेगा, इस फीचर एक उपयोग अक्सर गोपनीयता को बनाये रखने के लिए किया जाता है, अगर आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

Also read – Instagram URL Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करें

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को एक्टिव स्टेटस ऑफ करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप खुद को ऑफलाइन दिखा सकते है एवं अपने अकाउंट के ऑनलाइन स्टेटस को Hide कर सकते है, इंस्टाग्राम के ऑनलाइन स्टेटस को छुपाने के लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1.  सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है, इसमें बाद आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

login instagram

चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना हैं.

instagram profile

चरण 3. अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Account and privacy के सेक्शन में Messages and story replies का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

messages and story replies

चरण 6. अब आपके सामने Messages and story replies का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Show activity status का विकल्प दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करें.

show activity status

चरण 7. अब आपको Show activity status का ऑप्शन ऑन दिखाई देगा, इसे आप ऑफ कर दीजिये एवं इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को रीस्टार्ट कर दे.

जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद कोई भी दूसरा यूजर आपको ऑनलाइन नहीं देख पायेगा एवं जब तक आप एक्टिव स्टेटस को ऑफ रखेगे तब तक आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी भी यूजर को नहीं दिखाई देगा.

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करें

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर एक्टिव स्टेटस को ऑन करना होता है तभी आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिख सकते है, एक्टिव स्टेटस को ऑन करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 2. अब आपके सामने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको ≡ का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Account and privacy  के सेक्शन में जाना है एवं वहां पर आपको Messages and story replies के ऊपर क्लिक करना है.

messages and story replies

चरण 4. अब आपके सामने Messages and story replies  का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Show activity status के विकल्प पर क्लिक करना है.

show activity status

चरण 5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Show activity status ऑफ दिखाई देगा इसको आप ऑन कर दीजियें.

on activity status in instagram

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट में एक्टिव स्टेटस ऑन हो जाता है एवं इसके बाद कोई भी यूजर आपको बहुत ही आसानी से ऑनलाइन देख सकता है और आप भी दुसरे यूजर को ऑनलाइन देख पाएंगे.

एक्टिव स्टेटस बंद करने से क्या होगा?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ऑनलाइन स्टेटस को बंद करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको इसके परिणामो के बारे में पता होना चाहिए, हम आपको एक्टिव स्टेटस बंद करने से क्या होता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • गोपनीयता – अगर आप अपनी गतिविधियों को गोपनीय रखना चाहते है तो यह फीचर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इसकी मदद से आप अपनी गोपनीयता को बढा सकते है.
  • ऑनलाइन न दिखना – जब आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को बंद कर देते है तो इसके बाद कोई भी दूसरा यूजर आपको ऑनलाइन नहीं देख पायेगा एवं आप भी किसी दुसरे यूजर को ऑनलाइन नहीं देख पायेंगे.
  • लास्ट सीन हाईड – ऑनलाइन स्टेटस को बंद करने के बाद कोई भी व्यक्ति यह पता नहीं कर पायेगा की आप लास्ट किस वक्त ऑनलाइन आये थे एवं किसी भी व्यक्ति को आपके लास्ट सीन की जानकारी प्राप्त नहीं हो पायेगी.

ध्यान रखे की ऑनलाइन स्टेटस बंद करने के बाद न तो कोई व्यक्ति आपको ऑनलाइन देख सकता है ना ही आप किसी दुसरे व्यक्ति को ऑनलाइन देख सकते है, यह फीचर गोपनीयता के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

नोट – अगर आप अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए ऑफलाइन दिखना चाहते है तो ऐसे में आप अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद करके या फोन में एयरप्लेन मोड़ को चालू करके खुद को बहुत ही आसानी से ऑफलाइन दिखा सकते है, खुद को ऑफलाइन दिखाने के लिए आपको किसी भी थर्ड-पार्टी टूल्स का उपयोग करने से बचना चाहिए.

क्या इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस दिखाता है?

जी हाँ, जब तक आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्टिव स्टेटस को बंद नहीं करते तब तक इंस्टाग्राम आपके अकाउंट पर ऑनलाइन स्टेटस दिखता है.

क्या आप इंस्टाग्राम पर अपना एक्टिव स्टेटस बंद कर सकते हैं?

जी हाँ. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्टिव स्टेटस बंद कर सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गयी है जिसे अपनाकर आप अपना एक्टिव स्टेटस बंद कर पायेंगे.

इंस्टाग्राम लास्ट सीन ऑनलाइन कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन बंद करने के लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको Messages and story replies पर क्लिक करना है, अब आप Show activity status पर क्लिक करें एवं active status को बंद कर दे.

क्या आप अपना इंस्टाग्राम स्टेटस किसी से छुपा सकते हैं?

जी हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम स्टेटस को छुपा सकते है, हालाँकि इसके लिए आपको मेनुअल तरीके से active status को बंद करना होगा तभी आप इसको छुपा पायेंगे.

इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं कैसे चेक करें?

इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है या नहीं यह देखने के लिए आपको उसकी प्रोफाइल में जाना होगा, वहां पर आपको यूजर के नाम के पास ऑनलाइन का स्टेटस दिखाई देगा उसे देखकर आप पता कर सकते है की वो ऑनलाइन है या नही.

Also read – Instagram QR Code Kaise Nikale? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ऑनलाइन स्टेटस बंद करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखइंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
अगला लेखइंस्टाग्राम चलाने से क्या फायदा और नुकसान होता है? पूरी जानकारी
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें