आज हम आपको इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना नया अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं

जैसा की आप जानते होगे की इंस्टाग्राम एक बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, ऐसे में कई यूजर इंस्टाग्राम पर अपना नया अकाउंट बनाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट नहीं बना पाते, पर

यह भी पढ़े – Instagram Par Followers Kaise Badhaye? जानिये सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम पर आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों का इस्तमाल करके नया अकाउंट बना सकते है, हालांकि इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1.  सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करना है, अब आपको इंस्टाग्राम का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना है.

install instagram application

चरण 2. जब आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है, अब आपको इसमें Create new account का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

create new instagram account

चरण 3. अब आपको What’s your mobile number? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के ऊपर क्लिक करना है, अगर आप ईमेल से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको Sing up with email पर क्लिक करना है.

whats your mobile number

चरण 4. अब आपको Confirm your mobile number का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Send code via WhatsApp या Send code via SMS दोनों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Send code के ऊपर क्लिक करना है.

(अगर आप WhatsApp पर इंस्टाग्राम कोड प्राप्त करना चाहते है तो आपको  Send code via WhatsApp सेलेक्ट करना है और अगर आप मैसेज के द्वारा इंस्टाग्राम कोड प्राप्त करना चाहते है तो आपको Send code via SMS सेलेक्ट करना है.)

confirm mobile number

चरण 5. अब  आपके मोबाइल नंबर पर इंस्टाग्राम की तरफ से 6 अंको का एक कन्फर्मेशन कोड प्राप्त होगा, उसे आप Enter the confirmation code में दर्ज करें एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करें.

enter confirmation code

चरण 6. इसके बाद आपको Create a password का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए जो भी पासवर्ड रखना चाहते है वो दर्ज करें एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

create a password instagram

चरण 7. अब आपके सामने Save your login info? का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप Login info को सेव करना चाहते है तो आपको Save के ऊपर क्लिक करना है अन्यथा आप Not now के ऊपर क्लिक कर सकते है.

Save your login info

चरण 8. इसके बाद आपको What’s  your birthday? का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको जन्म तिथि, महिना और वर्ष सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

What  your birthday

चरण 9. अब आपको What’s your name? का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

What's your name

चरण 10. इसके बाद आपको Create a username का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो भी यूजरनाम रखना चाहते है वो आपको दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

Create a username

चरण 11. अब आपके सामने Agree to instagram’s terms and policies का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको I agree के ऊपर क्लिक करना है.

Agree to instagram terms and policies

चरण 12. अब आपको Add a profile picture का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Add picture के ऊपर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट कर लेना है.

Add picture

चरण 13. इसके बाद आपको Instagram is more fun with friends. Syns your contacts to find tham. का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

sync your contacts

चरण 14. इसके बाद आपको Get Facebook suggestions का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Continue और Skip का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करें.

get facebook suggestion

चरण 16.अब आपके सामने Follow 5+ users का पेज दिखाई देगा, इसमें इंस्टाग्राम आपको 5 यूजर फॉलो करने के लिए Suggest करेगा इसमें आप Next के ऊपर क्लिक करें.

follow users

जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है, इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है.

फेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं

अगर आपका फेसबुक अकाउंट बना हुआ है और आप अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग करके नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इंस्टाग्राम  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, अब आपको इंस्टाग्राम का लॉग इन पेज दिखाई देगा इसमें आप Log in with Facebook के ऊपर क्लिक करें.

facebook se instagram account kaise banaye

चरण 2.अब आपको Create an Instagram account with your Facebook account? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Yes, finish adding के ऊपर क्लिक करना है.

conntect facebook to instagram

चरण 3.अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको प्रोफाइल सेटअप करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको पूरा नाम, यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Sing up के ऊपर क्लिक करना है.

setup profile

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है, इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है.

इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा के लिए टिप्स

अगर आप अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है तो इसके बाद आपको अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने आवश्यक है, हम आपको इंस्टाग्राम  अकाउंट को सुरक्षित रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

मजबूत पासवर्ड रखे

सबसे पहले तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए, अगर आपके अकाउंट का पासवर्ड कमजोर है तो कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से आपके अकाउंट में लॉग इन कर सकता है, वही अगर आप अपने अकाउंट में एक मजबूत पासवर्ड लगाते है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पायेगा.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाये

अगर आप इंस्टाग्राम में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करते है तो इसके बाद जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो उस वक्त आपको एक वेरिफिकेशन कोड डालने के लिए कहा जायेगा, यह कोड आपको अपने फोन के मैसेज या इससे जुड़े एप्लीकेशन में प्राप्त होगा, इसकी मदद से आप अपने अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ा सकते है एवं इससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट को लॉग इन नहीं कर पायेगा.

प्रोफाइल को प्राइवेट करें

अगर आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते है तो ऐसे में आप अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है, जब आप अपने अकाउंट को प्राइवेट करते है तो इसके बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी पोस्ट और फोटो आदि को नही देख पायेगा, इससे आप अपनी गोपनीयता को बढ़ा सकते है.

नियमित सुरक्षा जाँच करें

आपको अपने अकाउंट में नियमित रूप से सुरक्षा की जाँच करते रहना चाहिए एवं यह सुनिश्चित करना चाहिए की आपके अकाउंट में कोई भी अनधिकृत लॉगिन या गतिविधि नहीं हो रही है. अगर आपको कोई भी गलत गतिविधि दिखाई देती है तो आपको तुरंत अपने पासवर्ड बदल देने चाहिए और सुरक्षा के कदम उठाने चाहिए.

अनजान लिंक से सावधान रहे

अगर कोई व्यक्ति आपको अनजान लिंक भेजता है तो कभी भी आप उस लिंक के ऊपर क्लिक न करें, इस प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक करने से आपका डाटा चोरी हो सकता है या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है, इसलिए आपको किसी भी अनजान लिंक से सावधान रहने का प्रयास करना चाहिए.

अगर आप इन सभी बातो का ध्यान रखते है तो इसकी मदद से आप अपने अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ा सकते है एवं अपने अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते है.

एक नंबर से आप कितने इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं?

एक नंबर से आप दो से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है, इंस्टाग्राम आपको एक ही नंबर से कई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की अनुमति देता है।

क्या बच्चों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जा सकता है?

इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 वर्ष की उम्र होनी आवश्यक है, अगर छोटे बच्चे का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है तो उसकी प्रोफाइल में यह दिखाना होगा की उस अकाउंट को उस बच्चे के पेरेंट्स मैनेज करते है।

इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?

एक डिवाइस में आप अधिकतम 5 अकाउंट बना सकते है, इसमें से एक आपका मुख्य अकाउंट होगा और बाकी आपके सहायक अकाउंट होगे।

क्या मेरे एक ही फोन पर दो इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं?

हां आप एक ही फोन में दो या दो से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है और इस्तमाल कर सकते है एवं आपका डिवाइस एक से अधिक Instagram खातों के लिए लॉगिन जानकारी संग्रहीत कर सकता है।

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के कितने पैसे लगते है?

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अकाउंट बनाना निशुल्क है, अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता।

यह भी पढ़े Instagram Account Private Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है,अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Kaise Download Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखInstagram Account Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें