आज हम आपको Google Mera Naam Kya Hai इससे जुडी जानकारी बता रहे है, अक्सर आपने कई बार गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया होगा एवं इसमें कई तरह के अलग अलग सवाल पूछे होगे लेकिन क्या आपको यह पता है की अगर आप गूगल असिस्टेंट को खुद का नाम पूछते है तो गूगल आपको क्या जवाब देता है.

google mera naam kya hai

आज के समय में इंटरनेट और गूगल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चूका है एवं हम प्रतिदिन कई बार अलग अलग गूगल से गूगल या गूगल की सेवाओं का उपयोग करते है, गूगल असिस्टेंट भी उन्ही में से एक है जो आपकी वौइस् कमांड को फॉलो करके उसके हिसाब से आपके सवालों का जवाब देता है.

यह भी पढ़े – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए? जानिए सबसे आसान तरीका

Google Mera Naam Kya Hai

गूगल पर अपना नाम पता करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा, इसमें आपके गूगल अकाउंट के डेटा को स्कैन करके आपकी जानकारी बताई जाती है, अगर आप गूगल से खुद का नाम पूछना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें गूगल मेरा नाम क्या है बोलना है.

google assistant me apna name puche

चरण 2. अब गूगल आपकी वौइस् कमांड को चेक करेगा एवं इसके बाद आपके सामने एक पेज Show करेगा, इसमें सबसे ऊपर आपका नाम लिखा होगा.

google assistant me name check kare

इस तरीके से गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके आप अपना नाम पता कर सकते है, ध्यान रखे की गूगल असिस्टेंट आपको वही नाम बतायेगा जो आपके जीमेल अकाउंट में सेव है, आपने जिस नाम से अपना जीमेल अकाउंट बनाया है वो नाम आपको यहाँ पर देखने के लिए मिलेगा.

गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कैसे करें

अक्सर नए डिवाइस में गूगल असिस्टेंट पहले से इनस्टॉल होता है लेकिन अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन इनस्टॉल नही है तो आप निचे दिए गये तरीके को अपनाकर गूगल असिस्टेंट इंस्टाल कर सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

open google play store

चरण 2. अब आपको इसमें Google Assistant लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

google assistant application par click kare

चरण 3. जब आप गूगल असिस्टेंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Install के ऊपर क्लिक करना है.

google assistant ko install kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है.

गूगल असिस्टेंट में नाम अपडेट कैसे करें

अगर आपने किसी दुसरे नाम से जीमेल अकाउंट बनाया हुआ है और गूगल अकाउंट में आपको उस अकाउंट का नाम दिखा रहा है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपने नाम को अपडेट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करना है.

google assistant me logo par click kare

चरण 2. अब आपको गूगल असिस्टेंट अकाउंट से जुडी सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको You के ऊपर क्लिक करना है.

google assistant me you par click kare

चरण 3. जब आप You के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Nickname का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

google assistant me nickname par click kare

चरण 4. अब आपको Nickname का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने नाम के आगे पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

nickname me pencil ke icon par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको अपना सही नाम दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Ok के ऊपर क्लिक करना है.

google assistant me name type kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका सही नाम गूगल असिस्टेंट में सेव हो जायेगा, इसके बाद अगर आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम पूछेगे तो वो आपको आपका सही नाम बतायेगा.

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे पता करें?

अपने फोन में गूगल असिस्टेंट खोलें और गूगल, मेरा नाम क्या है बोलें, इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके जीमेल अकाउंट से जुड़ा नाम दिखायेग.

गूगल असिस्टेंट में नाम अपडेट कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट में अपने नाम को अपडेट करने के लिए, आपको You पर क्लिक करना है इसके बाद Nickname पर क्लिक करना होगा, अब आपको पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके नया नाम दर्ज करना है.

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको यह एप्लीकेशन खोलना है एवं इसे अपनी इच्छानुसार वौइस् कमांड देनी है, इसके बाद यह आपकी वौइस् कमांड के हिसाब से रिजल्ट दिखायेगा.

गूगल असिस्टेंट के लिए ऐप डाउनलोड कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Google Assistant लिखकर सर्च करना है, अब आपको गूगल असिस्टेंट का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसमे आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है.

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट एक वॉयस-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है, यह स्मार्टफोन में सवालों के जवाब देना, शेड्यूल सेट करना, म्यूजिक प्ले करना जैसे कार्यो को ऑटोमेट करता है.

क्या गूगल असिस्टेंट हिंदी में काम करता है?

हां, गूगल असिस्टेंट हिंदी में भी काम करता है,, अगर आप हिंदी भाषा में कमांड देंगे तो आपको यह हिंदी भाषा में जवाब देगा.

यह भी पढ़े – मोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको गूगल मेरा नाम क्या है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, अगर आप गूगल असिस्टेंट से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखमोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें? जानिए सही तरीका
अगला लेखSnapchat Par Block Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें