आज हम आपको Google Keyword Planner Login कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने फोन या कंप्यूटर में कीवर्ड प्लानर टूल्स का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमें अपना गूगल अकाउंट लॉग इन करना होता है, इस लेख में हम आपको कीवर्ड प्लानर में लॉग इन करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

Google Keyword Planner Login

गूगल के कीवर्ड प्लानर टूल्स में लॉग इन करने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना अनिवार्य है, बिना जीमेल अकाउंट के आप गूगल कीवर्ड प्लानर में लॉग इन नहीं कर पाएंगे, इसके साथ ही आपका गूगल ऐड अकाउंट बना हुआ होना चाहिए इसके बाद ही आप कीवर्ड प्लानर में लॉग इन कर सकते है.

यह भी पढ़े –  Google Keyword Planner क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

Google Keyword Planner Login कैसे करें

गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स में लॉग इन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसके लिए आपको कीवर्ड प्लानर की वेबसाइट पर जाकर अपना गूगल अकाउंट लॉग इन करना होता है, कीवर्ड प्लानर में लॉग इन करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Google Keyword Planner लिखकर सर्च करना है, अब आपको कीवर्ड प्लानर की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Google Keyword Planner ki website par click kare

चरण 2. अब आपको गूगल कीवर्ड प्लानर की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें आपको Visit keyword planner के विकल्प पर क्लिक करना है.

visit keyword planner par click kare

चरण 3. अब आपको गूगल अकाउंट लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपनी जीमेल आईडी डालकर Next के ऊपर क्लिक करना है.

email or phone number dale

चरण 4. इसके बाद आपको जीमेल का पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर लॉग इन के ऊपर क्लिक करें.

password type kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आप गूगल कीवर्ड प्लानर में सफलतापूर्वक लॉग इन हो जायेगे एवं इसमें लॉग इन होने के बाद आप बहुत ही आसानी से इस टूल्स का उपयोग कर पाएंगे.

गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स के फायदे

अगर आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल में लॉग इन करते है या इस टूल का उपयोग करते है तो इसमें आपको कई तरह के अलग अलग फायदे हो सकते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

कीवर्ड रिसर्च

गूगल कीवर्ड प्लानर टूल का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट से रिलेवेंट और हाई ट्राफिक वाले कीवर्ड खोज सकते है, इसमें आपको अपनी Niche से जुड़े सैकड़ो कीवर्ड प्राप्त कर सकते है एवं सभी कीवर्ड का ट्रैफिक चेक कर सकते है, यह आपकी वेबसाइट या पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए मददगार साबित हो सकता है.

सर्च वॉल्यूम डेटा

इस टूल्स की मदद से आप किसी भी कीवर्ड का Monthly Search Volume डेटा चेक कर सकते है एवं यह पता कर सकते है की कौनसे कीवर्ड पर कितना सर्च वॉल्यूम आ रहा है, इससे आपको हाई वॉल्यूम वाले कीवर्ड खोजने में मदद मिलती है.

Competition एनालिसिस करना

कीवर्ड प्लानर टूल्स की मदद से आप किसी भी कीवर्ड का Competition भी चेक कर सकते है एवं इसमें आप यह पता लगा सकते है की आप जिस कीवर्ड के ऊपर काम कर रहे  है उस कीवर्ड में कितना Competition है, यहाँ पर आप उन कीवर्ड को टारगेट कर पाएंगे जिसमे Low Competition है.

Location-Based Insights

कीवर्ड प्लानर टूल में आपको location-specific डेटा दिया जाता है, इसकी मदद से आप टारगेट ऑडियंस के हिसाब से region-specific keywords  को टारगेट कर सकते है, यह आपकी पोस्ट के SEO के लिए फायदेमंद साबित होता है.

नए कंटेंट के लिए कीवर्ड आईडिया

अगर आपको कोई भी नया कंटेंट लिखना है और उसके लिए आप एक अच्छे कीवर्ड को सर्च कर रहे है तो ऐसे में कीवर्ड प्लानर टूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें आपको अपनी Niche से जुड़े सैकड़ो कीवर्ड मिल जायेंगे जिनके ऊपर आप कंटेंट बना सकते है.

PPC Campaigns

अगर आप गूगल पर ऐड चलाना चाहते है तो कीवर्ड प्लानर टूल आपको किसी भी कीवर्ड के लिए bidding और CPC की जानकारी भी प्रदान करता है, इससे आप advertising budget को बेहतर तरीके से इस्तमाल कर पाएंगे एवं किसी भी कीवर्ड के लिए बेहतर तरीके से Bid लगा पाएंगे.

Long-Tail Keyword Suggestions

कीवर्ड प्लानर आपको Long-Tail Keyword भी suggest करता है, इन कीवर्ड पर competition बहुत ही कम होता है इसलिए इस प्रकार के कीवर्ड को सर्च इंजन में रैंक करना काफी ज्यादा आसान होता है, इस तरह के कीवर्ड का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से रैंक करवा सकते है.

SEO Strategy Development

कीवर्ड प्लानर का उपयोग आप SEO Strategy Development के लिए भी कर सकते है, इसमें प्राप्त होने वाले कीवर्ड को फ़िल्टर करके उसमे से सबसे अच्छे और उपयोगी कीवर्ड को आप अपने पोस्ट के टाइटल, कंटेंट, हैडिंग, मेटा टैग्स और इंटरनल लिंक आदि में लगा सकते है इससे आपको रैंकिंग में फायदा हो सकता है.

Keyword Export

गूगल कीवर्ड टूल्स में आप जो भी कीवर्ड रिसर्च करते है उन सभी कीवर्ड को आप एक क्लिक में एक्सपोर्ट कर सकते है, इसमें आपको फाइल एक्सपोर्ट करने का फीचर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप कीवर्ड को एक्सपोर्ट करके उस फाइल को अपनी जरुरत के हिसाब से मॉडिफाई कर सकते है.

इस प्रकार से गूगल कीवर्ड प्लानर में आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है जिनका आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है, यह एक निशुल्क टूल होने के साथ ही बहुत ही पावरफुल टूल माना जाता है, इसका उपयोग आप अपनी जरुरत के हिसाब से अलग अलग प्रकार से कर सकते है.

कीवर्ड प्लानर टूल में लॉगिन कैसे करें?

कीवर्ड प्लानर टूल में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपको Visit Keyword Planner पर क्लिक करना है एवं अंत में आपको अपना जीमेल अकाउंट और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.

क्या Google Keyword Planner टूल मुफ्त है?

हां, गूगल कीवर्ड प्लानर पूरी तरह से निशुल्क टूल है, इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता.

गूगल कीवर्ड प्लानर टूल के फायदे क्या है?

इस टूल की मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है एवं किसी भी कीवर्ड का वॉल्यूम, PPC और अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग कैसे करें?

इसका उपयोग करने के लिए आपको कीवर्ड प्लानर टूल में जाकर अपना टारगेट कीवर्ड दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Get Result के ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको उस कीवर्ड से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

गूगल कीवर्ड प्लानर में कीवर्ड का ट्रैफिक कैसे चेक करें?

अगर आप किस भी कीवर्ड का वॉल्यूम चेक करना चाहते है तो आपको वो कीवर्ड गूगल प्लानर में दर्ज करना है इसके बाद आपको वॉल्यूम का सेक्शन में जाना है, वहां पर आपको उस कीवर्ड का वॉल्यूम दिखाई देगा.

क्या गूगल कीवर्ड प्लानर SEO के लिए फायदेमंद है?

हां, गूगल कीवर्ड टूल SEO के लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें आप ज्यादा वॉल्यूम और कम प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड पता कर सकते है.

क्या गूगल कीवर्ड प्लानर के सुझाव सही होते हैं?

हां, ज्यादातर मामलो में इसके सुझाव सही होते है, लेकिन ज्यादा सटीकता के लिए आप इसके डेटा को दुसरे टूल्स में दुबारा से चेक कर सकते है.

क्या गूगल कीवर्ड प्लानर से कीवर्ड को एक्सपोर्ट कर सकते है?

हां, गूगल कीवर्ड प्लानर आपको कीवर्ड एक्सपोर्ट करने का फीचर प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप किसी भी कीवर्ड फाइल को एक्सपोर्ट कर सकते है.

यह भी पढ़े –  YouTube Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको Google Keyword Planner Login कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखGoogle Keyword Planner क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
अगला लेखTop 10 Keyword Planner For Keyword Research
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें