आज हम आपको Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक ब्लॉगर है या YouTuber है तो अक्सर आपने गूगल ऐडसेन्स के बारे में सुना होगा, इसके माध्यम से आप अपने YouTube चैनल, वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है एव ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
गूगल ऐडसेन्स को गूगल कंपनी के द्वारा ही लांच किया गया है एवं इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या YouTube विडियो में ऐड दिखा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको गूगल ऐडसेन्स बेसिक जानकारी पता होनी चाहिए, इस लेख में हम आपको गूगल ऐडसेन्स से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.
यह भी पढ़े – Google Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
Google AdSense क्या है
यह गूगल ऐड नेटवर्क का एक हिस्सा है जो पब्लिशर को ब्लॉग, वेबसाइट या YouTube चैनल मोनेटाइज करने की सुविधा प्रदान करता है एवं इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में विज्ञापन दिखाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
जब कोई व्यक्ति Google Ads पर अपने विज्ञापन चलाता है तो उस विज्ञापन को गूगल ऐडसेन्स के द्वारा अलग अलग वेबसाइट पर दिखाया जाता है, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इसके विज्ञापन दिखाना चाहते है तो सबसे पहले आपको गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेना होता है.
गूगल ऐडसेन्स कैसे काम करता है
गूगल ऐडसेन्स का मुख्य कारण अलग अलग प्लेटफार्म पर एडवरटाइजर के ऐड को दिखाना होता है, गूगल ऐडसेन्स में 2 लोगो का बहुत ही खास रोल होता है पहला एडवरटाइजर और दूसरा पब्लिशर.
- एडवरटाइजर – यह कोई व्यक्ति या कंपनी हो सकती है जो अपने प्रोडक्ट आदि का प्रमोशन करने के लिए गूगल पर अपने विज्ञापन चलाते है एवं यह गूगल को विज्ञापन चलाने के लिए भुगतान भी करते है.
- पब्लिशर – यह किसी ब्लॉग, वेबसाइट या YouTube चैनल के मालिक हो सकते है, जो गूगल ऐडसेन्स को ऐड दिखाने के लिए स्पेस प्रदान करते है, इसमें गूगल ऐडसेन्स के द्वारा एडवरटाइजर के ऐड दिखाए जाते है एवं इसके बदलने पब्लिशर को गूगल पैसे भी देता है.
इन दोनों के बिच में गूगल ऐडसेन्स एक कड़ी के रूप में काम करता है जो एडवरटाइजर के ऐड को पब्लिशर के प्लेटफार्म तक पहुंचाता है एवं इससे पब्लिशर की जो भी कमाई होती है उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा ऐडसेन्स अपने पास रख लेता है जो की इसकी कमाई है.
उदाहरण
मान लीजिये मोबाइल कंपनी ने एक नया मोबाइल लांच किया है, अब मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल की सेल को बढाने के लिए गूगल पर खुद का Ad Campaign सेटअप करेगी एवं उस Ad Campaign को चलाने के लिए फंड डालेगी ताकि गूगल पर उस प्रोडक्ट की ऐड लाइव हो सके.
अब गूगल ऐडसेन्स उस प्रोडक्ट से जुडी पोस्ट या YouTube विडियो को सर्च करेंगा एवं वहां पर उसका विज्ञापान चलाएगा, इसके बाद अगर कोई यूजर उस विज्ञापन को देखेगा या उसके ऊपर क्लिक क्रेग्फा तो इससे पब्लिशर को पैसे मिलेगे एवं इन पैसो में गूगल ऐडसेन्स की भी हिस्सेदारी होती है.
गूगल ऐडसेन्स किसी भी प्रोडक्ट की ऐड को सही पेज पर दिखाने के लिए कीवर्ड को मॉनिटर करता है, इसकी मदद से गूगल ऐडसेन्स एक रिलेवेंट पेज की पहचान करता है, जैसे ही गूगल ऐडसेन्स को रिलेवेंट पेज मिल जाता है तो वहां पर गूगल ऐडसेन्स उस ऐड को दिखाने लगता है.
गूगल ऐडसेन्स का अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप अपने ब्लॉग या YouTube चैनल को गूगल ऐडसेन्स से मोनेटाइज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा, गूगल ऐडसेन्स में अकाउंट बनाने के लिए आप निम्न तरीका फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको गूगल ऐडसेन्स लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको ऐडसेन्स की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करें.
- जब आप ऐडसेन्स की वेबसाइट पर जायेंगे तो वहां पर आपको Sing up का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप उस जीमेल अकाउंट को लॉग इन करे जिसके ऊपर आप ऐडसेन्स अकाउंट बनाना चाहते है.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, उसमे आपको वेबसाइट और पेमेंट कंट्री सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको मांगी गयी जानकारी सही सही दर्ज करनी है.
- अब आपको गूगल ऐडसेन्स की तरफ से एक कोड दिया जायेगा उसे आपको अपनी वेबसाइट के हैडर में पेस्ट करना है एवं इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद गूगल ऐडसेन्स आपके एप्लीकेशन का रिव्यु करेगा एवं अगर आपका ब्लॉग गूगल की पालिसी को फॉलो करता है तो गूगल आपके ऐडसेन्स अकाउंट को अप्रूवल दे देगा.
गूगल ऐडसेन्स में बैंक डिटेल्स कैसे डाले
आप गूगल ऐडसेन्स में जो भी कमाई करते है उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने ऐडसेन्स अकाउंट में अपनी बैंक डिटेल्स डालनी जरूरी है, ऐडसेन्स में अपनी बैंक डिटेल्स डालने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको गूगल ऐडसेन्स अकाउंट खोलना है एवं इसके बाद आपको Payments का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं इसके बाद Payments info के ऊपर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Add payment method के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करें एवं इसके बाद सेव के ऊपर क्लिक करें.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सेव का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप सेव के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके गूगल ऐडसेन्स अकाउंट में आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक ऐड हो जायेगा.
ब्लॉग में ऐडसेन्स ऐड कैसे लगाये
अगर आप गूगल ऐडसेन्स से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग में ऐडसेन्स की ऐड लगाना जरूरी है तभी आप ऐडसेन्स से कमाई कर सकते है, हम आपको ब्लॉग में ऐड लगाने की कुछ आसान सी प्रक्रिया बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
ऑटो ऐड प्लेसमेंट
इसमें गूगल खुद आपकी वेबसाइट में ऐड दिखाता है, अगर आप ऑटो ऐड लगाना चाहते है तो आपको गूगल ऐडसेन्स में जाकर ऐड के टैब पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको ऑटो ऐड दिखाई देगा उसे आपको इनेबल कर देना है एवं इसमें जो कोड मिलेगा उसे अपनी वेबसाइट के हैडर में लगा देना है.
मेनुअल ऐड
इसमें आप खुद ऐड बनाकर वेबसाइट में लगा सकते हो, इसके लिए आपको ऐडसेन्स की वेबसाइट में जाकर ऐड के ऊपर क्लिक करना है, अब आपको यहाँ पर Create Ads का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके अपनी पसंद के हिसाब से ऐड बना लेनी है.
अब आपको गूगल ऐड का एक कोड दिखाई देगा उसे आप कॉपी करें एवं आप अपनी वेबसाइट में जहां भी ऐडसेन्स का ऐड दिखाना है वहां पर आप उस कोड को पेस्ट कर दे, जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी वेबसाइट में गूगल के ऐड दिखना शुरू हो जायेगे.
ब्लॉग में ऐडसेन्स अप्रूवल कैसे मिलेगा
ब्लॉग में ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग का डिजाईन अच्छा होना चाहिए एवं आपके ब्लॉग में हाई क्वालिटी के पोस्ट होने चाहिए, इसके साथ ही आपके ब्लॉग में Privacy Policy, Terms & Conditions और Disclaimer के पेज होने चाहिए, इससे आपको ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने में आसानी होगी.
YouTube में ऐडसेन्स अप्रूवल कैसे मिलेगा
अगर आप अपने YouTube चैनल पर ऐडसेन्स का अप्रूवल लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइल पूरा करना होगा इसके बाद ही आप गूगल ऐडसेन्स के लिए आवेदन कर सकते है, YouTube पर ऐडसेन्स अप्रूवल लेने के लिए आपको हाई क्वालिटी के विडियो बनाने चाहिए.
जैसे ही आपको एक बार गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल मिल जाता है तो इसके बाद आपके ब्लॉग या YouTube विडियो में ऐडसेन्स के ऐड दिखना शुरू हो जाते है एवं इससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
Google AdSense क्या है?
Google AdSense एक विज्ञापन नेटवर्क है जो वेबसाइट, ब्लॉग और YouTube चैनल के मालिकों को अपने प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है, जिससे वे पैसे कमा सकते हैं.
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
जब पब्लिशर्स अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर विज्ञापन दिखाते हैं एवं इसके बाद कोई उपयोगकर्ता विज्ञापन पर क्लिक करते हैं या उसे देखते हैं, तो पब्लिशर को कमाई होती है, जिसका कुछ हिस्सा Google रखता है।
Google AdSense के लिए आवेदन कैसे करें?
इसमें आवेदन करने के लिए आपको Google AdSense की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाने के लिए साइन अप करना होगा, फिर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा.
Google AdSense का अप्रूवल कैसे प्राप्त करें?
आपका ब्लॉग या चैनल उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए, साथ ही उसमें Privacy Policy, Terms & Conditions और Disclaimer जैसे पेज होने चाहिए, इससे आपको अप्रूवल लेने में आसानी हो सकती है.
YouTube पर AdSense अप्रूवल कैसे प्राप्त करें?
YouTube पर AdSense अप्रूवल प्राप्त करने के लिए आपको 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा.
AdSense विज्ञापन साइट पर कैसे दिखाएं?
साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए आप ऑटो ऐड सेटअप कर सकते है या मेनुअल रूप से AdSense के ऐड बनकर उसे वेबसाइट में लगा सकते है.
Google AdSense में बैंक डिटेल्स कैसे जोड़ें?
सबसे पहले आपको AdSense अकाउंट लॉग इन करना है, इसके बाद आपको पेमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है एवं इसमें आपको अपनी पेमेंट डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करनी है.
यह भी पढ़े – Google Keyword Planner Login कैसे करें? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Google AdSense क्या है इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है, अगर आप गूगल ऐडसेन्स से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.